पौधे लगाएं, खुशहाली लाएं

जागरूकता. अर्थ िदवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली औरंगाबाद सदर : विश्व अर्थ व स्वास्थ्य पखवारा दिवस पर एनसीसी 13 बिहार बटालियन के कैडेटों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. सूबेदार मेजर मुन्ना उरांव ने लोगों को रवाना किया. कैडेटों ने पृथ्वी संरक्षण के साथ पर्यावरण की शुद्धता, नदी व जल संरक्षण के प्रति लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 3:21 AM

जागरूकता. अर्थ िदवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

औरंगाबाद सदर : विश्व अर्थ व स्वास्थ्य पखवारा दिवस पर एनसीसी 13 बिहार बटालियन के कैडेटों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. सूबेदार मेजर मुन्ना उरांव ने लोगों को रवाना किया. कैडेटों ने पृथ्वी संरक्षण के साथ पर्यावरण की शुद्धता, नदी व जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया. पृथ्वी के बचाव में ही हमारा बचाव संभव है, के नारे लगे. श्री उरांव ने कहा कि पृथ्वी पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कारणों को दूर करने की आवश्यकता है. पौधे लगा कर ही जीवन में खुशहाली लायी जा सकती है. कमांडर कर्नल आरके सिंह ने कहा कि सभी को पर्यावरण के प्रति गंभीर होना होगा. कैडेटों द्वारा शहर के मुख्य स्थानों समेत अस्पतालों, विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गयी.
पर्यावरण के संरक्षण पर दें ध्यान : अभाविप
विश्व अर्थ दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यकर्ताओं ने पृथ्वी का संरक्षण करने का संदेश दिया. अभाविप कॉलेज अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे के कटाव से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. वृक्षों के संरक्षण से पर्यावरण खुद ब खुद संतुलित होगा. मानव स्वास्थ्य को भी देखते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता है. मौके पर अनूप मिश्रा, सौरभ कुमार, लकी कुमार, ज्ञान प्रकाश, बिट्टू कुमार, विक्की कुमार,अक्षय कुमार, सुमित कुमार, मोहन कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version