बिहार : नक्सल प्रभावित जिलों में सर्च ऑपरेशन, अलर्ट जारी

औरंगाबाद : छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद उसका असर बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में देखने को मिल रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की सूचना आ रही है. जानकारी के मुताबिक चलाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 12:19 PM

औरंगाबाद : छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद उसका असर बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में देखने को मिल रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की सूचना आ रही है. जानकारी के मुताबिक चलाये गये सर्च ऑपरेशन में बंकर से 14 विंडोलिया और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ हमले के बाद अरवल के पुलिस कप्तान ने यह निर्देश जारी कर दिया है कि सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में कई स्थानों पर पुलिस की विशेष तलाशी अभियान जारी है. बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत सभी जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-
सुकमा के नक्सली हमले ने लील लिये बिहार के छह लाल, विशेष विमान से लाया जा रहा शव

Next Article

Exit mobile version