profilePicture

जेवर दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी

औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ स्थित तिरूपति ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नकद रुपये की चोरी कर ली. चोरी गये समानों में सोने व चांदी के जेवरात, 33 हजार रुपये नकद सहित पांच लाख रुपये के सामान शामिल हैं. संचालक ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 2:46 AM

औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ स्थित तिरूपति ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नकद रुपये की चोरी कर ली. चोरी गये समानों में सोने व चांदी के जेवरात, 33 हजार रुपये नकद सहित पांच लाख रुपये के सामान शामिल हैं. संचालक ने कहा है कि हर रोज की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर शाहपुर रोड स्थित आवास चले गये.

सुबह में रिक्शा चालकों ने उन्हें फोन पर यह जानकारी दी कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है. जानकारी पाकर जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर में लगे दो ताले को चोरों ने तोड़ डाला है. अंदर गये तो देखा कि सोने व चांदी के जेवरात व 33 हजार रुपये नकद गायब है. अलमीरा भी खुला हुआ है. इसके बाद इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले का जायजा लिया.

इस दौरान स्थानीय लोग थोड़ा उग्र भी हुए और कहा कि यह बेहद व्यस्त इलाका है. रात के 11-12 बजे तक दुकानें खुली रहती है. इसके बावजूद इस स्थान पर चोरी की घटना घटी है. इस मामले में दुकान संचालक राजीव वर्मा के बयान पर कांड संख्या 114/14 नगर थाने में दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version