2200 बकायेदार किसानों को बैंक ने भेजा नोटिस
औरंगाबाद नगर : जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने 2200 बकायेदार किसानों को नोटिस भेज कर पैसा जमा करने की अल्टीमेटम दिया है. बैंक के शाखा प्रबंधक नंदू राम ने बताया कि 2200 किसान बैंक से करीब दो करोड़ का किसान कर्ज लेकर वर्षों से दबाये बैठे हैं. इन किसानों ने कर्ज चुकाने में कोई रुचि […]
औरंगाबाद नगर : जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने 2200 बकायेदार किसानों को नोटिस भेज कर पैसा जमा करने की अल्टीमेटम दिया है.
बैंक के शाखा प्रबंधक नंदू राम ने बताया कि 2200 किसान बैंक से करीब दो करोड़ का किसान कर्ज लेकर वर्षों से दबाये बैठे हैं. इन किसानों ने कर्ज चुकाने में कोई रुचि नहीं दिखायी है,
जबकि बैंक से लिये रुपयों का ब्याज प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. अब वरीय पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ है कि वैसे किसानों को नोटिस भेजते हुए 15 दिनों के अंदर राशि जमा करने का अल्टीमेटम दें. इसके बाद जो भी लोग पैसा बैंक को जमा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध संबंधित थाने में बैंक द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा जारी किये गये इस निर्देश के बाद से किसानों में खलबली मच गयी है. अब देखना यह होगा कि कितने किसान बैंक को पैसा जमा कर पाते हैं और बैंक द्वारा कितना किसानों पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है.