भेदभाव मिटाना चाहते थे बाबा साहब आंबेडकर
कुटुंबा : बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का सपना था कि समाज का हर वर्ग शिक्षित बने. उनके सपनो को पूरा करने के लिए हमें उनके पद्चिन्हों पर चलना होगा. ये बाते कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कही. वे गुरूवार को पर्वपुरूष दशरथ मांझी कॉलेज अंबा में बाबा साहेब के जयंती समारोह के उद्घाटन सभा […]
कुटुंबा : बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का सपना था कि समाज का हर वर्ग शिक्षित बने. उनके सपनो को पूरा करने के लिए हमें उनके पद्चिन्हों पर चलना होगा. ये बाते कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कही. वे गुरूवार को पर्वपुरूष दशरथ मांझी कॉलेज अंबा में बाबा साहेब के जयंती समारोह के उद्घाटन सभा को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र व संचालन जदयू महादलित प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष अजय राम ने किया. विधायक ने कहा कि अंबेडकर सभी समाज में भेद-भाव मिटा कर समानता की स्थापना करना चाहते है. यह तभी सम्भव है जब देश का हर नागरीक शिक्षित हो जाय.
उन्होंने कहा कि महापुरूषो द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हीं व्यक्ति महान बन सकता है. लोगो ने विधायक से बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की मांग की. उन्होंने इसके लिए आश्वासन दिया और कहा कि भूमि उपलब्ध होते हीं प्रमिता लगाया जाएगा.विधायक ने कहा कि महापुरूषो की प्रतिमा हमें उनकी यादे ताजा करा देती है. भूमि के लिए प्रशसन को लिखे जाने की बात भी उन्होंने कही. विधायक ने कहा कि अंबा में जल्द ही पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सभा को डा रामाधार सिंह, अनिल सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद साहु व अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया और उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डाला.इस मौके पर पंकज सिंह, जदयू जिला महासचिव वीरेन्द्र मेहता, इंदु देवी, मिथलेश राम, विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार राम, अरविन्द राम, विकाश शंकर, गोपीचंद बैठा आदि थे.