17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ शहर का भ्रमण करेगी शोभायात्रा

अंबे महोत्सव. खेल मैदान में लगाये गये हैं टेंट व पंडाल सांसद व विधायक करेंगे मंच का उद्घाटन अंबा : अंबे महोत्सव व सतबहिनी मंदिर स्थापना दिवस का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. हाइस्कूल चिल्हकी अंबा के खेल परिसर में कार्यक्रम के लिए टेंट -पंडाल लगाया जा रहा है. मंच को आकर्षक […]

अंबे महोत्सव. खेल मैदान में लगाये गये हैं टेंट व पंडाल

सांसद व विधायक करेंगे मंच का उद्घाटन
अंबा : अंबे महोत्सव व सतबहिनी मंदिर स्थापना दिवस का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. हाइस्कूल चिल्हकी अंबा के खेल परिसर में कार्यक्रम के लिए टेंट -पंडाल लगाया जा रहा है. मंच को आकर्षक ढंग से सजाने में भी समिति सदस्य जुटे हैं. मां सतबहिनी के मंदिर को भी फूल-माला से सजाया जा रहा है और बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. शनिवार को सुबह मां अंबे सतबहिनी के पूजन के बाद आकर्षक झांकी निकाली जायेगी.
न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी, जो अंबा के चारों प्रमुख मार्गों से भ्रमण करेगी. इस दौरान जगह-जगह पर मिनरल वाटर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि झांकी के बाद शाम चार बजे सांसद सुशील कुमार सिंह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह व स्थानीय विधायक राजेश कुमार के द्वारा मंच का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में प्रमुख धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी शिरकत करेंगे.
इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है. महोत्सव समिति के सचिव शिवदेव पांडेय के अनुसार इस बार की झांकी में स्कूलों का बैनर नहीं होगा. बच्चे स्कूली वाहन से आयेंगे और सभी वाहन पर महोत्सव का बैनर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि झांकी के लिए आकर्षक रथ बनाया गया है. रथ के पीछे स्कूली बच्चों का वाहन होगा. उन्होंने बताया कि झांकी के लिए 51 वाहन की व्यवस्था की गयी है. बताते चलें कि अंबा में महोत्सव 2004 से आयोजित किया जाता है. इस बार के महोत्सव में नशाबंदी, नारी जागरण व वृक्षारोपण पर बल दिया जा रहा है.
कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार : महोत्सव कार्यक्रम की रूप-रेखा समिति द्वारा तय कर ली गयी है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के सह सचिव वेदप्रकाश तिवारी ने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से बच्चो की सूची समिति को प्राप्त हुई है. प्राप्त सूची के आधार पर टाइमिंग का फाइनल टच दिया गया है. शनिवार को मंच उद्घाटन के बाद संध्या छह बजे से देवी गीत प्रतियोगिता करायी जायेगी. दूसरे दिन 30 अप्रैल को सात बजे से लिखित तथा नौ बजे से 11 बजे तक मौखिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता करायी जायेगी. शाम में चार बजे से भजन, पांच बजे से गजल तथा छह बजे से आठ बजे तक एकल नृत्य प्रतियोगिता करायी जायेगी.
अंतिम दिन एक मई को सुबह सात बजे से चित्रकला व नौ बजे से निबंध प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसके साथ ही शाम चार बजे से राष्ट्रीय गीत, पांच बजे से एकांकी तथा छह बजे से सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. सभी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. तीनों दिन आठ बजे से 12 बजे रात्रि तक जिला के कलाकार व 12 बजे से संपूर्ण रात्रि अन्य बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. सभी शैक्षणिक संस्थानों से पांच-पांच स्लोगन आमंत्रित किये गये हैं. स्लोगन सतबहिनी मां पर आधारित होंगे. उन्होंने बताया कि चयनित स्लोगन को स्टिकर बना कर वाहनों पर चिपकाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें