‘मोदी को प्रधानमंत्री बनाना ही संकल्प’

औरंगाबाद कार्यालय : भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र रफीगंज में दो दिवसीय दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि हमारा संकल्प मिशन 2014 है नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना. इस मिशन को सफल बनाने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:08 AM

औरंगाबाद कार्यालय : भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र रफीगंज में दो दिवसीय दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि हमारा संकल्प मिशन 2014 है नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना. इस मिशन को सफल बनाने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बुधवार को भाजपा के रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गुडडू सिंह व सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक हुई.

इसमें पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए सभी तरह के भेद भाव को भूल कर एकजुटता से काम करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के गौरा, अटल बिगहा, पड़रावा में भी जाकर अपने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया. शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी द्वारा किये जाने वाले नामांकन में शामिल होने का आग्रह किया. इनके साथ प्रो संतोष सिंह, सुनील सिंह (गौरा), सिद्धेश्वर चंद्रवंशी, रामाधार सिंह, बसंत पासवान, धनंजय सिंह, राकेश सिंह, त्रिवेणी पासवान भी थे.

Next Article

Exit mobile version