10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजीचक पंचायत का तीसरा गांव हुआ खुले में शौच से मुक्त

बारुण : प्रखंड क्षेत्र के काजीचक पंचायत का शनिवार को तीसरा वार्ड बक्तरपा काे खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया. इससे पूर्व उक्त पंचायत का पोखरहा व टेरी गांव को ओडीएफ कर लिया है. शनिवार को ओडीएफ घोषित करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार, उपप्रमुख प्रभावती देवी, प्रमुख संघ के जिला […]

बारुण : प्रखंड क्षेत्र के काजीचक पंचायत का शनिवार को तीसरा वार्ड बक्तरपा काे खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया. इससे पूर्व उक्त पंचायत का पोखरहा व टेरी गांव को ओडीएफ कर लिया है. शनिवार को ओडीएफ घोषित करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार, उपप्रमुख प्रभावती देवी, प्रमुख संघ के जिला प्रवक्ता विजय सिंह ने बक्तरपा में बने सभी घरों में शौचालय का निरीक्षण किया. साथ ही, ग्रामीणों ने खुले में शौच पर रोक को लेकर एक आमसभा का भी आयोजन किया.

इसमें उपप्रमुख ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों की मान-मर्यादा अब उन्ही के हाथों में है. सरकार द्वारा शौचालय बनाने के लिए सहयोग राशि दी जा रही है. इसके बाद भी यदि कोई घर शौचालय से वंचित होता है, तो ये उनकी लापरवाही होगी. बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त होकर एक शुद्ध वातावरण का निर्माण करें. शौचालय बनने के उपरांत लाभुकों के खाते में तुरंत सहयोग राशि दे दी जायेगी. साथ ही, जिस जिस गांव में ओडीएफ हो चुका है, उन सभी जगह पर निगरानी समिति का भी गठन किया गया है,
जो लोगों को शौचालय का उपयोग के लिए जागरूक करेंगे. बक्तरपा गांव में कुल 129 घरों में शौचालय बनाये गये हैं. वही, पूर्व में ओडीएफ पूर्ण हुए टेरी व पोखराहा में लगभग 122 घरों पे शौचालय बन चुके हैं, उन्हें सहयोग राशि भी दे दी गयी है. जिला प्रवक्ता विजय सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि अपने घरों में शौचालय बना कर एक मानवता का उदाहरण बनें व अपनी बहू-बेटियों और परिवार को गंदगी से होनेवाली बीमारियों से बचायें. साथ ही, खुले में शौच से मुक्त पर्यावरण का निर्माण करें. इस दौरान उपमुखिया नंदू यादव, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, संजीत कुमार, नंदकिशोर कुमार, भारती जी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें