सरिता ने किया जीत का दावा
औरंगाबाद शहर : वार्ड नंबर 29 पूरी तरह शहरी इलाका है,लेकिन यहां विकास के नाम पर कोई काम हुआ ही नहीं. वार्ड में महादलितो ,दलितो और अल्पसंख्यकों की अच्छी तादाद है,लेकिन विकास की कहानी महादलितो को रास नहीं आयी. शहर में रहते हुए भी हम गांव के माहौल में जी रहे है. इसी माहौल को […]
औरंगाबाद शहर : वार्ड नंबर 29 पूरी तरह शहरी इलाका है,लेकिन यहां विकास के नाम पर कोई काम हुआ ही नहीं. वार्ड में महादलितो ,दलितो और अल्पसंख्यकों की अच्छी तादाद है,लेकिन विकास की कहानी महादलितो को रास नहीं आयी. शहर में रहते हुए भी हम गांव के माहौल में जी रहे है. इसी माहौल को बदलने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हूं.ये बातें वार्ड 29 से चुनाव लड़ रही समाजसेवी महिला सरिता देवी ने चुनाव प्रचार के दौरान कही.