खराब चापाकलों की मरम्मत नहीं हुई, तो कांग्रेस करेगी अनशन

औरंगाबाद शहर. एक तरफ लोग गरमी की तपिश से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ पेयजल संकट भी गहरा गया है. इस पर न तो अधिकारियों का ध्यान है और नहीं जनप्रतिनिधियों का. जिले के अधिकांश प्रखंडों में चापाकल सूखने लगे हैं और इस परिस्थिति में लोग काफी परेशान हैं. ये बातें जिला कांग्रेस कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:27 AM
औरंगाबाद शहर. एक तरफ लोग गरमी की तपिश से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ पेयजल संकट भी गहरा गया है. इस पर न तो अधिकारियों का ध्यान है और नहीं जनप्रतिनिधियों का. जिले के अधिकांश प्रखंडों में चापाकल सूखने लगे हैं और इस परिस्थिति में लोग काफी परेशान हैं. ये बातें जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रामविलास सिंह ने सोमवार को पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत पत्र एसडीओ को देकर कहा है.
आवेदन के माध्यम से मुख्य प्रवक्ता ने कहा है कि जिले के नवीनगर, कुटुंबा, देव, मदनपुर, औरंगाबाद व रफीगंज प्रखंडों में पीने की पानी किल्लत हो गयी है. अधिकांश घरों के चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. इससे संबंधित शिकायत पहले भी पीएचइडी विभाग को की गयी थी, ताकि समय पर बिगड़े चापाकलों की मरम्मत हो. लेकिन, इसकी अनदेखी करने के कारण आज लोगों की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. मुख्य प्रवक्ता ने कहा है कि चार दिनों के अंदर अगर बिगड़े चापाकलों की मरम्मती नहीं हुई और पीने की पानी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो कांग्रेस समाहरणालय पर अनिश्तिकालीन अनशन करेगी.

Next Article

Exit mobile version