गृहरक्षकों ने की नारेबाजी भीख मांग जताया विरोध

प्रदर्शन निकाल कर बुलंद की आवाज औरंगाबाद शहर : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ केंद्रीय समिति पटना के तत्वावधान में गृहरक्षकों का चल रहा आंदोलन भिक्षाटन तक पहुंच गया है. सोमवार को दर्जनों गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में शहर में प्रदर्शन करते हुए भिक्षाटन किया. इस दौरान गृहरक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:27 AM
प्रदर्शन निकाल कर बुलंद की आवाज
औरंगाबाद शहर : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ केंद्रीय समिति पटना के तत्वावधान में गृहरक्षकों का चल रहा आंदोलन भिक्षाटन तक पहुंच गया है. सोमवार को दर्जनों गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में शहर में प्रदर्शन करते हुए भिक्षाटन किया. इस दौरान गृहरक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की. नौ मार्च से चल रहा आंदोलन अब तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. समान काम के लिए समान वेतन और सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के फैसले को लागू कराने की मांग पर गृहरक्षक अड़े हुए हैं.
जिला कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ शर्मा, सचिव राजेंद्र कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, हृदयानंद सिंह, संजय कुमार सिंह, सुरिष्ठ पासवान, अरुण कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह सहित अन्य जवानों ने भिक्षाटन कर आम लोगों के समक्ष अपनी मांग रखी. गृहरक्षक नेताओं ने कहा कि बिहार की सुशासन सरकार गरीब गृहरक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही है.
जवानों का परिवार भूखमरी का शिकार है और सरकार चैन की सांस ले रही है. गृहरक्षकों के प्रतिनिधियों ने वार्ता नहीं कर सरकार ने अपनी संवेदनहीन मंशा को उजागर किया है. आंदोलन के दौरान दो-तीन गृह रक्षक काल के गाल में समा गये, लेकिन हमलोग ने भी चुप बैठनेवाले नहीं हैं. अगर सरकार अब भी नहीं मानी, तो 11 मई को अर्द्धनग्न होकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे

Next Article

Exit mobile version