कई घरों में बिजली उपकरण जले
औरंगाबाद सदर : सोमवार का दिन बिराटपुर मुहल्ला में एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी. बिराटपुर मुहल्ले के धरनीधर रोड में सुबह पौने पांच बजे अचानक हाइटेंशन 11 हजार वोल्ट का जमीन पर आ गिरा. 200 मीटर लंबे और लगभग तीन पोल से लगा 11 हजार वोल्ट का तार आग से जब धधक रहा था, […]
औरंगाबाद सदर : सोमवार का दिन बिराटपुर मुहल्ला में एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी. बिराटपुर मुहल्ले के धरनीधर रोड में सुबह पौने पांच बजे अचानक हाइटेंशन 11 हजार वोल्ट का जमीन पर आ गिरा. 200 मीटर लंबे और लगभग तीन पोल से लगा 11 हजार वोल्ट का तार आग से जब धधक रहा था, तो उसकी लपट इतनी तेज थी कि दूर से भी देख लोग घबराये हुए थे.
इस दौरान 11 हजार वोल्ट के तार से घरों को बिजली सप्लाइ करनेवाले तार से शॉट-सर्किट हो गया. इस मुहल्ले के कई लोगों की नींद शॉट-सर्किट के बाद ही खुली. इस घटना से विद्युत प्रवाहित घरों में रखे टीवी और फ्रिज व अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान भी धू-धू कर जलने लगा. चादर तान कर सो रहे लोग जब अपने घर में टीवी, फ्रिज को जलते देखे, तो उन्हें मालूम चला कि मुहल्ले में 11 हजार वोल्ट वाला तार शॉट-सर्किट से धधक रहा है.
लोगों को समझने और संभलने का मौका भी नहीं मिला. ऐसे में पूरे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. जो लोग सुबह की नींद से जाग कर सड़क पर खुली हवा लेने निकले थे, इधर -उधर भागने लगे.
गनीमत थी कि सुबह पौने पांच बजे के समय सड़क पर बहुत ज्यादा लोग नहीं निकले थे, लेकिन सुबह की सैर से वापस लौट रही दो महिलाएं तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयीं. जलते हुए तार के गिरने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मुहल्ले के आधे दर्जन घरों में रखे इलेक्ट्रानिक सामान के जलने से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान विद्युत उपभोक्ताओं को पहुंचा है. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत शॉट-सर्किट से उनके घर का एलइडी टीवी, जो करीब 46 हजार रुपये का था, वह बुरी तरह जल गया. इसके अलावे टीवी के आसपास रखे कुछ सामान भी जल गये, जिनकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है.
पानी के लिए छटपटाते रह गये लोग : हाइटेंशन तार के गिरने से बिराटपुर मुहल्ले में लगभग छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं धरनीधर रोड में लगभग दो घंटे तक आवागमन भी प्रभावित हुआ.
इस बीच लोग पानी के लिए छटपटाते रहे. भीषण गरमी के कारण लोगों केजब मोटर बिजली नहीं रहने के कारण धोखा दे गया, तो बहुत सारे घरों में पानी के लिए हाहाकार मच गया. लोग घर से बाहर निकल कर सरकारी चापाकल और आसपास के घरों से उधार पानी लेकर अपना काम चलाये. जदयू के वरिष्ठ नेता व बिराटपुर निवासी दीपक कुमार सिंह, समाजसेवी धीरज कुमार उर्फ संतन, संतोष कुमार, अजय कुमार सिंह, विनोद सिन्हा, सोनू सिन्हा, राजू लहेरी इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. दीपक सिंह ने कहा कि बिजली कंपनी की लापरवाही से ऐसी घटनाएं होती हैं.
हर रोज होती है ऐसी घटनाएं : बता दें कि शहर में गरमी के मौसम में हाइटेंशन तार गिरने का मामला बढ़ जाते हैं. शहर में मकड़जाल की तरह फैले जर्जर विद्युत तार और अवैध टोके के कारण अक्सर शॉट-सर्किट की घटना घटती है और ये घटना कभी-कभी जानलेवा भी साबित होती है. सोमवार को घटी घटना महज इतेफाक है कि इसमें कोई बड़ी क्षति नहीं हुई.
अन्यथा ये तार अगर बाजार में या सुबह सात बजे के बाद गिरता, तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. दिन व दिन बढ़ रहे विद्युत भार व नये कनेक्शन पर विद्युत विभाग का ध्यान नहीं जाता. अगर इस पर विद्युत विभाग ध्यान दे, तो वर्षों से जस की तस पड़ी विद्युत व्यवस्था को सुधारा जा सकता है.