सिन्हा कॉलेज रोड में कोर्ट के आदेश पर हटाया अतिक्रमण

तीन साल बाद मिला रूबी को न्याय पुलिस से लगायी जान-माल की गुहार औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज रोड में पिछले तीन वर्षों से सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. गुरुवार की सुबह अंचल अधिकारी शंकर लाल विश्वास, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल दल-बल के साथ पहुंचे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 7:44 AM
तीन साल बाद मिला रूबी को न्याय
पुलिस से लगायी जान-माल की गुहार
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज रोड में पिछले तीन वर्षों से सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. गुरुवार की सुबह अंचल अधिकारी शंकर लाल विश्वास, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल दल-बल के साथ पहुंचे और नौगढ़ गांव के संतोष सिंह द्वारा वर्षों से किये गये अतिक्रमण को हटाया. आधे दर्जन मजदूर अवैध दीवार और पिलर को तोड़ने में लगे.
इस बीच मुहल्लावासियों की काफी भीड़ लगी रही. पता चला कि संतोष सिंह द्वारा सरकारी नाले में ही तीन वर्ष पूर्व अवैध पिलर गाड़ कर लगभग 270 वर्गमीटर सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया गया था. इससे ठीक सामने रहनेवाले अशोक सिंह का परिवार परेशानी में पड़ गया था. क्योंकि, अवैध निर्माण से उनके घर के रास्ते बंद हो गये थे. इस मामले को लेकर संतोष और भोला बिगहा के अशोक सिंह के बीच विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय तक पहुंचा. अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने सीओ शंकर लाल विश्वास के अनुरोध पर अतिक्रमण हटाने का आदेश 11 मई को जारी किया था.
निर्धारित तिथि पर सीओ सरकारी अमीन के साथ विवादित स्थल पहुंचे और उसकी नापी करायी, तो पता चला कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल भी पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे, ताकि किसी भी घटना से निबटा जा सके. हालांकि, अवैध निर्माण ध्वस्त करने के दौरान संतोष सिंह का परिवार वहां पर नहीं था. सीओ और नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 से यह मामला चल रहा था. सरकारी नाले में अवैध पिलर का निर्माण करा कर उसे कब्जा कर लिया गया था. इस वजह से अशोक सिंह के घर के रास्ते बंद हो गये थे.
पति विकलांग है, अनहोनी का डर है सर : जिस वक्त सीओ व नगर थानाध्यक्ष के देखरेख में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा था, उस वक्त अशोक सिंह की पत्नी रूबी देवी ने दोनों पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि उसका पति विकलांग है और ससुर बूढ़े हो गये हैं. ऐसे में अनहोनी का डर सता रहा है. न्याय भले ही मिल गया, लेकिन अन्याय से डर लग रहा है. थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने महिला रूबी देवी को स्पष्ट कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, परेशानी हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें, कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version