गरमी में चरमरायी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था
औरंगाबाद सदर : उफ ये गरमी जान लेकर ही छोड़ेगी, ऊपर से बार-बार लाइट का कटना जीना मुश्किल कर दिया है. ये बातें आज कल लोगों के जुबान से सुनने को मिल रही है. गरमी से लोगों का हाल बेहाल है और औरंगाबाद शहर की बिजली लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. हर घंटे बिजली गुल और कभी-कभी आधे दिन बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान हो रहे है. लोगों के घर में रखे फ्रिज, कूलर, पंखा और एसी सब बिजली नहीं रहने के कारण धोखा दे जा रहे हैं. ऐसे में बिजली से परेशान लोगों को खूब पसीना आ रहा है.
शहर के लोग बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर लाइट कटने के बाद फोन कर-कर थक जा रहे हैं, पर ये बिजली है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही. हेल्पलाइन नंबर से अक्सर लोगों को लोड शेडिंग के कारण बिजली काटी गयी है, का जवाब मिल रहा है. ऐसे में गरमी बढ़ी हुई और बिजली की आपूर्ति कम होने से लोगों को घर व दफ्तर में रहना मुश्किल हो गया है. उपभोक्ता बताते हैं कि कभी-कभी रात के दो बजे बिजली चली जा रही है और सुबह 10-11 बजे लोगों को बिजली मिल रही है, जिसके कारण पेयजल संकट भी लोगों को परेशान कर रहा है. पानी के लिए हाहाकार मच रहा है. ठंड के मौसम में जहां 24 में 23 घंटे बिजली मिला करती थी अब ठीक से 16 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है.
लोड शेडिंग से हो रही परेशानी : शहर के गंगटी ग्रिड के हेल्पलाइन से मिली जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में 22 से 23 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, लेकिन लोड शेडिंग, परमिट और ट्रिप की समस्या के कारण बिजली की कटौती करनी पड़ रही है. इससे सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोड शेडिंग का मामला शाम होते बढ़ जाता है.