profilePicture

बिहार : औरंगाबाद के रफीगंज में लापता 7 वर्षीय मासूम का शव कुएं से बरामद, 3 गिरफ्तार

औरंगाबाद नगर : बिहार के औरंगाबाद में रफीगंज के नईकी गांव के बधार में स्थित कुएं से पुलिस ने हत्या कर फेंके गए सात वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने आज सुबह बरामद किया है. मृतक बच्चे की पहचान सूरज देव यादव के पुत्र आनंद के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 10:58 AM
an image

औरंगाबाद नगर : बिहार के औरंगाबाद में रफीगंज के नईकी गांव के बधार में स्थित कुएं से पुलिस ने हत्या कर फेंके गए सात वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने आज सुबह बरामद किया है. मृतक बच्चे की पहचान सूरज देव यादव के पुत्र आनंद के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक गुरुवार से ही लापता था और उसकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन परिजनों को अनिष्ट की आशंका को देखते हुए स्थानीय थाने में गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

आज सुबह जैसे ही बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ वैसे ही परिजन आक्रोशित हो गये और शव के साथ प्रदर्शन करने लगे. लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस पूर्व से ही खोजबीन में जुट जाती बच्चे की हत्या नही होती. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पीएन साहू घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.हालांकि ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया.

युवक की हत्‍या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव का विवाद गांव के ही कुछ लोगों के साथ था और यह विवाद काफी बढ़ गया था. संभवतः हत्या के पीछे का कारण यही रहा हो. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. संवाद प्रेषण तक लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं

Next Article

Exit mobile version