औरंगाबाद में नक्सलियों ने विस्फोट के लिए प्लांट किये थे बम, अचानक फटने से एक ग्रामीण की मौत
औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के बाबू बांध गांव में नक्सलियों के द्वारा विस्फोट करने के लिए लगाए गये बम के अचानक फट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चरित्र सिंह भोक्ता के रूप में की गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ सत्य प्रकाश […]
औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के बाबू बांध गांव में नक्सलियों के द्वारा विस्फोट करने के लिए लगाए गये बम के अचानक फट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चरित्र सिंह भोक्ता के रूप में की गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि नक्सलियों द्वारा उक्त गांव में सड़कों में बम प्लांट कर रखे थे.जिसके अचानक विस्फोट हो जाने से ग्रामीण की मौत हो गयी.
सत्य प्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.वहीं ग्रामीणों के द्वारा इस संदर्भ में किसी भी तरह की बात नहीं बताई जा रही है. एसपी ने कहा कि घटना के बाद से सीआरपीएफ के द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कराया जा रहा है तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके अलावा नक्सलियों के द्वारा कहीं और जगह पर तो बम प्लांट नहीं किए गए हैं.
बिहार : जमुई में पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन से डर कर भागे नक्सली, नवादा में मुठभेड़ जारी
फिलहाल ग्रामीण की मौत के बाद लोगों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. कॉन्बिंग ऑपरेशन में मदनपुर थाना प्रभारी सुभाष राय एवं कुछ पुलिस बल भी शामिल है.