औरंगाबाद : नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इस पर नजर रखी जा रही है. कर्मी से लेकर दंडाधिकारी व निर्वाचन कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शनिवार को नगर भवन में आयोजित चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण के दौरान इवीएम की सही तरीके से संचालन व चुनाव के बाद उसे सील करने के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण दे रहे राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे.
नोडल पदाधिकारी कुमार पंकज एवं अवर निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि दूसरा बार प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मनोज कुमार, जितेंद्र सिंह, विकास कुमार, मिनहाजुल इस्लाम, विजय कुमार, ओमप्रकाश आदि थे.