बी फार्मा की परीक्षा में सत्यम टॉपर

औरंगाबाद सदर : सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के बी फार्मा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सत्यम कुमार सिन्हा टॉपर हुए हैं. सत्यम ने बताया कि वर्ष 2014-15 का रिजल्ट संशोधन होने के बाद उन्हें सफलता हाथ लगी है. विश्वविद्यालय की गड़बड़ी के कारण एक वर्ष छात्रों का जीवन बरबाद हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:36 AM
औरंगाबाद सदर : सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के बी फार्मा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सत्यम कुमार सिन्हा टॉपर हुए हैं. सत्यम ने बताया कि वर्ष 2014-15 का रिजल्ट संशोधन होने के बाद उन्हें सफलता हाथ लगी है. विश्वविद्यालय की गड़बड़ी के कारण एक वर्ष छात्रों का जीवन बरबाद हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद और अभिभावकों के प्रयास से अंक में संशोधन हो पाया.
उन्होंने कहा कि उनके पिता मिथलेश कुमार सिन्हा व माता प्रेमा देवी ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी बहुत मदद की. 20 प्रतिशत अंक संशोधन के फलस्वरूप अधिकतर छात्र जो दो,चार,छह अंक से फेल हो गये थे, वो भी अब उत्तीर्ण की सूची में आ गये.

Next Article

Exit mobile version