14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों के विकास में योगदान देंगे टोलासेवक

राष्ट्रीय इंटर स्कूल में हुई बैठक दाउदनगर अनुमंडल : राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरकों, टोलासेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डाॅ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पंचायत लोक शिक्षण केंद्र को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया गया, जिसमें सबसे […]

राष्ट्रीय इंटर स्कूल में हुई बैठक
दाउदनगर अनुमंडल : राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरकों, टोलासेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डाॅ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पंचायत लोक शिक्षण केंद्र को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया गया, जिसमें सबसे पहले साक्षरता केंद्रों पर सिलाई-कढ़ाई सिखाने की जरूरत पर बल दिया गया.
निर्णय हुआ कि सबसे पहले सीखनेवाली स्थानीय महिलाओं की सूची बना कर उनसे लोक शिक्षा केंद्र पर थोड़ा-बहुत समय देने का आग्रह किया जाये, जो महिला प्रेरक सिलाई-कढ़ाई जानती है, उनका भी योगदान लिया जायेगा. सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर पुस्तकालय संचालन सह वाचन उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसके लिए पंचायत के जिस विद्यालय में लोक शिक्षा केंद्र चल रहे हैं.
वहां के शिक्षक व पोषक क्षेत्र के विद्यार्थी तथा युवा-युवती, बाल संसद व मीना मंच के सदस्य, पंचायत के युवा-युवती, समाजिक कार्यकर्ता, वरीय नागरिक, सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारी, पंचायत के टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयंसेवक को जोड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. स्वास्थ्य मेला, मनरेगा, जाॅब कार्ड मेला, नवसाक्षर मिलन समारोह, बाल मिलन समारोह, किसान-मजदूर मिलन समारोह, पंचायत विकास संवाद आदि आयोजना के माध्यम से लोक शिक्षा केंद्रो की मजबूती एवं पंचायत के विकास में योगदान दिया जायेगा. बैठक में मध्य विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह, लेखा समन्वयक राजपति राम सहित प्रेरक सुनील कुमार, धीरेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार, भाष्कर कुमार, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, टोला सेवक राजेंद्र चौधरी, सतीश कुमार, किशोरी चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, प्रकाश कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, इरशाद आलम, गुलनाज प्रवीण, अफशां खातुन, अनवरी खातून, गुलनाज प्रवीण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें