सात निश्चय योजना के लिए चयनित किये गये 80 वार्ड
बुधवार को आमसभा कर किया जायेगा कमेटी का गठन शुक्रवार को पंचायत की आमसभा में योजना का किया जायेगा अनुमोदन अंबा : सात निश्चय योजना के तहत गांव में विकास कार्य कराने के लिए प्रखंड के 80 वार्डों का चयन किया गया है. चयनित वार्डों में बुधवार को सभा कर वार्ड विकास समिति का गठन […]
बुधवार को आमसभा कर किया जायेगा कमेटी का गठन
शुक्रवार को पंचायत की आमसभा में योजना का किया जायेगा अनुमोदन
अंबा : सात निश्चय योजना के तहत गांव में विकास कार्य कराने के लिए प्रखंड के 80 वार्डों का चयन किया गया है. चयनित वार्डों में बुधवार को सभा कर वार्ड विकास समिति का गठन किया जायेगा. यह बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को पंचायत सचिवों की बैठक में दी. उन्होंने कहा कि समिति में तीन महिला, एक अनुसूचित जाति व एक सदस्य मैट्रिक पास होना आवश्यक है. बीडीओ ने कहा कि शुक्रवार को पंचायत में आमसभा कर योजनाओं का अनुमोदन किया जायेगा.
बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल वार्ड का चयन किया गया है. बताते चलें कि पहले से प्रखंड के 60 वार्ड सात निश्चय योजना के लिए चयनित किया गया था.
पूर्व से चयनित वार्ड में कार्य कराने के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर पूर्व के चयनित वार्डों में कार्य शुरू करा दिया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक पंचायत के खाते में लगभग 40 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. इसकी 80 प्रतिशत राशि चयनित वार्डों में खर्च की जानी है. इस मौके पर एलइओ इंदु शर्मा, जीपीएस अनिल कुमार, पंचायत सचिव अर्जुन सिंह, अनिल कुमार सिंह, रंजन सिंह आदि थे.