महिलाओं को बेरहमी से पीटा

मामूली विवाद में एक परिवार पर टूटा कहर औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में मामूली विवाद में एक परिवार पर कहर टूट पड़ा. दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर बेरहमी से पिटाई की. हमलावारों ने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों को भी पीटा. इसघटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:32 AM
मामूली विवाद में एक परिवार पर टूटा कहर
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में मामूली विवाद में एक परिवार पर कहर टूट पड़ा. दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर बेरहमी से पिटाई की. हमलावारों ने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों को भी पीटा. इसघटना में विशुनदेव राम, दीपक राम, भागमति देवी, रिंकु कुमारी सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं. इनमें दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. विशुनदेव राम ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की रात वह अपने घर के पास बैठा हुआ था, इसी क्रम में मामूली बात को लेकर सत्येंद्र भुइंया, सुरेंद्र भुइंया, पुटन भुइंया, ललन भुइंया, महेंद्र भुइंया सहित कई लोग अचानक टूट पड़े और बाहर से लेकर घर के भीतर तक रहे परिवार के सदस्यों की बेहरमी से पिटाई की. इधर, पता चला है कि विवाद शराब के नशे में बढ़ा और फिर मारपीट शुरू हो गयी. घटना की सूचना ढिबरा थाना पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की छानबीन के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version