आज शाम गेट स्कूल के मैदान में लगेंगे ठहाके
औरंगाबाद कार्यालय : देश व विदेशों में हास्य कविता से ख्याति प्राप्त कर चुके कवियों का समागम औरंगाबाद में शुक्रवार की शाम होने जा रहा है. आपके चहेते दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन शाम छह बजे से प्रारंभ हो जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कंवल तनुज, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, […]
औरंगाबाद कार्यालय : देश व विदेशों में हास्य कविता से ख्याति प्राप्त कर चुके कवियों का समागम औरंगाबाद में शुक्रवार की शाम होने जा रहा है. आपके चहेते दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन शाम छह बजे से प्रारंभ हो जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कंवल तनुज, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहु और इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक लोजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे.
सहयोगी प्रायोजकों में इनके अलावे सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव राजेश कुमार, व्यवसायी पंकज कुमार सिंह के साथ-साथ कई गण्यमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति होगी. प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गेट स्कूल मैदान के उत्तरी भाग में कवियों के लिए मंच बनाया गया है, उसके आगे वीआइपी इलाका बना है. उसके पिछले भाग में दर्शकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. इसमें यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि अधिक से अधिक दर्शक बैठ कर इसका आनंद उठाये, हालांकि जिस तरह से इस कार्यक्रम के प्रति शहर के साथ-साथ जिले के विभिन्न भागों से लोग पहुंच रहे हैं, उससे दर्शकों की संख्या से पूरा गेट स्कूल का मैदान पट जायेगा.