बिहार : अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद शहर से सटे कामा बीघा मोड़ केपास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बराती वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में5 बरातियों की मौत हो गयी है, जबकि 10 बराती घायल हुए हैं मृतकों की पहचान शाहपुर मोहल्ले के कैलाश महतो ,बलिगांव के रोहित महतो के रूप में हुई है. अन्य […]
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद शहर से सटे कामा बीघा मोड़ केपास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बराती वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में5 बरातियों की मौत हो गयी है, जबकि 10 बराती घायल हुए हैं मृतकों की पहचान शाहपुर मोहल्ले के कैलाश महतो ,बलिगांव के रोहित महतो के रूप में हुई है. अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक, शाहपुर मोहल्ले के रामचंद्र महतो के पुत्र लव महतो की शादी मदनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव में तय हुई थी. रविवार की शाम शाहपुर से सभी बराती बंगरे गांव गए हुए थे. लौटने के दौरान कामा बीघा मोड़ के पास ट्रक ने बरातियों से भरी बस में पीछे से टक्कर मार दी.
उसकेबाद, घटनास्थल पर ही 2 की लोगों की मौत हो गयी. जबकि,तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इधर, घटनास्थल पर जुटे शाहपुर, कामा बीघा ,कोइरी बीघा सहित अन्य गांवों के लोग आक्रोशित हो गये और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जाम कर दिया. मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अस्पताल में मृतक व घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा कियाऔर अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी से किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी.
एक अन्य घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना मोतिहारी में हुई है, जहां नेशनल हाइवे 28 पर कोटवा के पास बेलवां में हादसा हुआ. मृतक कोटवा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का बताया जा रहा है. दूसरी ओर, मधुबनी जिले में एक तेज रफ्तार बाइक के दीवार से टकराने की वजह से एक युवक की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. मामला जिले के बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव का बताया रहा है. गया जिले में पीपल का पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरेव की बतायी जा रही है. उधर, राजधानी पटना में एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी.
छपरा में सोमवार सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक के मरने की खबर है. बताया जा रहा है कि शहर के दिघवारा के अंबेडकर चौक के पास यह घटना घटी है. सीवान में भी एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दरौली मार्ग को जाम कर दिया. उधर, औरंगाबाद की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.