बिजली का पोल नीचे झूलने से सहमे हैं लोग
बभंडीहा पंचायत स्थित खरांटी गांव का हाल ओबरा : प्रखंड के बभंडीहा पंचायत स्थित खरांटी गांव से उत्तर मुख्य नहर पर 11 हजार का बिजली का पोल नीचे लटके हुए है,जिसके कारण आम लोगो परेशानी बढ़ी हुई है. ग्रामीण बृजनंदन प्रजापति, वीरेंद्र पांडेय, नवल दूबे,सिकंदर पासवान, लाला यादव ने बताया कि खरांटी गांव जाने वाली […]
बभंडीहा पंचायत स्थित खरांटी गांव का हाल
ओबरा : प्रखंड के बभंडीहा पंचायत स्थित खरांटी गांव से उत्तर मुख्य नहर पर 11 हजार का बिजली का पोल नीचे लटके हुए है,जिसके कारण आम लोगो परेशानी बढ़ी हुई है.
ग्रामीण बृजनंदन प्रजापति, वीरेंद्र पांडेय, नवल दूबे,सिकंदर पासवान, लाला यादव ने बताया कि खरांटी गांव जाने वाली मुख्य सड़क व नहर पर 11 हजार का पोल नीचे लटका हुआ है,विभागीय उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. जबकि पोल सीधा कराने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है,फिर भी कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गरमी के मौसस में पोल को खड़ा नहीं किया जाता है तो बारिश के मौसम में पोल खड़ा करने में काफी परेशानी उठाना पड़ेगा. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि नीचे लटका हुआ पोल को त्वरित खड़ा किया जायेगा.