ओबरा में खेत में काम कर रहे किसान को चाकू मार किया जख्मी
ममले में चार बने आरोपित
ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के झांझु बिगहा गांव में खेत पटवन के दौरान चाकूबाजी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में 57 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति जख्मी हो गया. उसकी पहचान ओबरा बाजार स्थित मस्जिद रोड निवासी राजाराम गुप्ता के पुत्र संजय गुप्ता के रूप में हुई है. घटना रविवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी संजय गुप्ता ने बताया कि वे झांजू बिगहा में खेत की पटवन कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर बहस करने लगे. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आरोप है कि आवेश में उक्त लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे संजय गुप्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचकर शोरगुल करने लगे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, घटना को अंजाम देकर मौके से सभी लोग फरार हो गये. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पत्नी बबीता कुमारी ने बताया कि उसके पति खेत में पटवन का कार्य कर रहे थे. उसी समय गांव के ही लोग पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 की टीम को मौके पर भेज कर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल किसान के भाई अनमोल गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें संजीत कुमार छोटू, अजीत कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है