Bihar News: औरंगाबाद ग्रामीण.अंबा-कुटुंबा थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका झारखंड के हरिहरगंज बाजार स्थित एक होटल के समीप मारपीट की घटना घटी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वही कई लोग जख्मी भी हुए हैं. वैसे परिजनों के मुताबिक आरोपितों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए एक्सीडेंट का रूप दिया है. मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कांडी गांव निवासी लूटन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है. वही शिशु कुमार, पप्पू तिवारी, निखिल कुमार, सोनम कुमार समेत कई लोग जख्मी भी हुए हैं. पता चला कि हरिहरगंज से शव को एंबुलेंस से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाने के दौरान रिसियप बाजार के समीप दुर्घटना ज्ञानी कुमार सिंह नामक युवक घायल भी हुआ है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
परिजनों के अनुसार पीटकर हत्या
मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अंकित अपने छह दोस्तों के साथ सोमवार की शाम हरिहरगंज पार्टी करने गया था. पार्टी के दौरान कुछ लोगों के साथ बहसबाजी शुरू हो गई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट देख आसपास के लोगों की जब भीड़ जुटी तो सभी लोग वहां से फरार हो गए. इसी दौरान उक्त जगह पर अंकित अकेला पड़ गया. अकेला देख कुछ लोगों ने उसकी पिट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए हरिहरगंज मेन रोड पर बाइक के साथ उसे फेंक दिया, जिससे एक्सीडेंट में मौत प्रतीत हो सकें.
पूरी तरह संदेह के घेरे में मामला
खैर मामला जो हो पूरी तरह संदेह के घेरे में है. हत्या है या दुर्घटना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हरिहरगंज थाना की पुलिस को भी. सूचना पर हरिहरगंज थाना की पुलिस पहुंची और युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन हरिहरगंज पहुंचे और एंबुलेंस से शव को लेकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गए. साथ रहे एक युवक बाइक से एंबुलेंस के पीछे-पीछे जा रहा था. इसी दौरान रिसियप बाजार में अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हो गया.
यह भी पढ़ें Bihar News: गया में दलित की बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार, हत्या के बाद मोरहर नदी में फेंका शव
पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
परिजनों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. हालांकि परिजन भी हत्या और दुर्घटना को लेकर संकोच में है. वैसे हरिहरगंज थानाध्यक्ष के अनुसार यह हत्या नहीं दुर्घटना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हरिहरगंज में रोड पर दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त एक पल्सर बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इधर सदर अस्पताल में नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें : Famine in Bihar: अकाल के मुहाने पर बिहार, 21 जिलों में हर साल सुखाड़ के हालात