उत्तर कोयल नहर की सरंचनाओं के कार्य में प्रगति लाने का दिया निर्देश

सरकार द्वारा गठित केंद्रीय जल आयोग के टीइसी सब ''''टू'''' कमेटी की टीम ने मंगलवार को बिहार व झारखंड क्षेत्र में भ्रमण कर कोयल नहर के लाइनिंग कार्यो का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:25 PM

औरंगाबाद/कुटुंबा. सरकार द्वारा गठित केंद्रीय जल आयोग के टीइसी सब ””””””””टू”””””””” कमेटी की टीम ने मंगलवार को बिहार व झारखंड क्षेत्र में भ्रमण कर कोयल नहर के लाइनिंग कार्यो का निरीक्षण किया. उक्त टीम में बिहार पटना के ज्वाइंट डायरेक्टर संदीप कुमार, कमेटी मेबंर विश्वनाथ प्रसाद तांति के साथ जल संसाधन विभाग के एसइ सह रिमॉडलिंग कार्य के नोडल पदाधिकरी अर्जुन प्रसाद सिंह शामिल थे. सीडब्लूसी की टीम में शामिल टेक्निकल अधिकारियों ने साइड विजीट करते हुए मेन कैनाल में भीम बराज के जीरो आरडी के बाद 37.950 से लेकर 39.220 किलोमीटर और 53.700 से लेकर 54 किलोमीटर के बीच लाइनिंग कार्यो का विजीट किया. इसके साथ ही 36.700 से लेकर 37.600 व 53 किलोमीटर से लेकर 54 किलोमीटर के बीच सीएनएस वर्क तथा पुल पुलिया की सरंचनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने साइड क्वालिटी व क्वाटिंटी मेंटेनेंस की जांच की. इसके साथ ही गुण नियंत्रण व विशिष्टकरण के सभी तरह के दस्तावेजों का अवलोकन किया. डायरेक्टर ने ससमय लाईनिंग कार्य पूरा करने के लिए और रिसोर्स मशीनरी बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि निर्माण कार्य संतोषजनक पर प्रगति काफी धीमी है. आगामी बरसात को देखते हुए सभी तरह के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने की जरूरत है. विदित हो कि लाईनिंग कार्य के क्रम में पहले के टाइल्स व गाद को हटा कर पोकलेन मशीन से सफाई की जा रही है. इसके बाद मोरम व सीमेंट मिलाकर सीएनएस किया जाना है. लेबलिंग करने के दौरान उसे कंप्रेशर मशीन से चपाइ की जा रही है. इसके बाद उसे लोअर डेनसिटी पॉलिथिन बिछाकर उत्तम क्वॉलिटी के मेटिरियल से ढलाई करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version