Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर में एक 25 वर्षीय युवक की मौत सड़क दुर्घटना मे हो गयी. यह घटना गुरुवार की रात्रि मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड़ के समीप एनएच -19 की है. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा निवासी ललन विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप मे हुई है. जिसकी शादी अप्रैल महीने में होनी थी.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस भीषण दुर्घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मचा है. मृतक की मां पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार युवक गुरुवार की रात्रि सड़क किनारे टहलने निकला था.उसी दौरान एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन उसे सीएचसी मदनपुर ले गये. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. जिसकी मौत रास्ते में ले जाने के क्रम में हो गयी.
Also Read: बीपीएससी परीक्षा मामले में सुनवाई टली, पटना हाईकोर्ट में अब इस तारीख को होगी बहस
अप्रैल में होने वाली थी शादी
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मदनपुर थाना की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे मे लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. मृत युवक की शादी अप्रैल महीने में होनी थी. अब घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें