Loading election data...

पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

गया में जमीन के विवाद में चली थी गोली, एक हुआ था घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:16 PM

वारदात के आठ घंटे के अंदर औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र से आरोपित धराया आरोपित के पास से एक मोबाइल, 7352 रुपये नकद सहित अन्य कागजात भी बरामद डुमरिया थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में जमीन को लेकर हुआ था विवाद आरोपित ने सिद्धपुर निवासी दीपक कुमार को पिस्टल से मार दी थी गोली घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज फोटो नंबर-8- प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ. -2 सदर अमित कुमार. प्रतिनिधि, मदनपुर गया जिला में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को आठ घंटे के अंदर हथियार के साथ देव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. डुमरिया थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में जमीन के विवाद में अपने चचेरे भाई को गोली मारकर भागने वाले आरोपित को पुलिस ने देव थाना क्षेत्र के बंगला बागीचा से जगन्नाथ बांध के आगे स्थित जंगल से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ-2 सदर अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि गिरफ्तार आरोपित संतोष प्रसाद के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक मोबाइल, 7352 रुपये नकद व अन्य कागजात जब्त किये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार की सुबह डुमरिया थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में जमीन के विवाद में आरोपित संतोष प्रसाद ने सिद्धपुर निवासी दीपक कुमार को पिस्टल से गोली मार दिया और भाग गया था. घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित देव थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार एसडीपीओ सदर–टू के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को अवैध पिस्टल गोली के साथ गिरफ्तार कर ली है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके खिलाफ देव थाना में कांड संख्या 118/24 दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ डुमरिया थाना में कांड संख्या 38/24 दर्ज है. छापेमारी दल में देव थानाध्यक्ष विकास कुमार, डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, देव थाना के सब इंस्पेक्टर नितू कुमारी, पड़रिया और कंचनपुर के एसटीएफ की टीम तथा देव व डुमरिया थाना के पुलिस कर्मी शामिल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि आपराधिक गतिविधियों और आपराधियों पर नजर रखें और अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version