दाउदनगर/ओबरा. ओबरा शहर के नाबालिग की हत्या मामले में एक आरोपित ने सरेंडर कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. हालांकि, अभी भी इस मामले में दो आरोपित फरार है. संभावना जतायी जा रही है कि बहुत जल्द या तो दोनों पकड़े जायेंगे या पुलिस के समक्ष सरेंडर करेंगे. इधर, आरोपित की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि ओबरा थाना कांड संख्या 373/24 में यह कार्रवाई हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि 31 अगस्त को ओबरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सदर अस्पताल में नाबालिग की जहर खाने से मौत हो गयी है. तत्पश्चात इस मामले में थानाध्यक्ष द्वारा एक सितंबर को धारा-103(1)/123/3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की गयी. पुलिसिया दबिश के बाद 10 सितंबर को ओबरा के रामजनम विश्वकर्मा के पुत्र सागर कुमार विश्वकर्मा उर्फ राजा, उर्फ गोलू कुमार उर्फ सागर कुमार ने औरंगाबाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के उपरांत आरोपित से पूछताछ की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के संदर्भ में गुप्तचर से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अजय कुमार लगातार अनुसंधान कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि नाबालिग को गंभीर हालत में कुछ लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जब तक उसका इलाज चल रहा था तब तक उक्त लोग उसके साथ थे. लेकिन जैसे ही इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हुई, वैसे ही सभी फरार हो गये. परिजनों ने उक्त आरोपितों पर गंभीर आरोप भी लगाये थे. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई और तीन लोगों को आरोपित बनाया गया. इसके बाद से आरोपित फरार हो गये. यह भी ज्ञात हो कि नाबालिग की हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में परिजनों के साथ आम लोगों ने ओबरा में कैंडल मार्च निकालकर पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया था.प्रेम प्रसंग की चर्चा, बहुत जल्द होगा खुलासा
नाबालिग की मौत मामले का खुलासा जल्द होने वाला है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि नाबालिग की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बनी है. पिछले एक वर्ष से नाबालिग के साथ एक युवक का प्रेम चल रहा था. किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. कहा जा रहा है कि प्रेमी व उसके साथियों ने जहर देकर उसकी हत्या की. इसके पीछे जो स्पष्ट कारण है उसका खुलासा नहीं हो सका है,लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द सबकुछ सामने आ जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है