देव में चैती छठ मेले में श्रद्धालुओं के लिए रहेंगी पर्याप्त सुविधाएं

15 अप्रैल तक छठ पर्व मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:08 PM

औरंगाबाद/देव. प्रसिद्ध देव चैती छठ मेला की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी की ली गयी है. 12 अप्रैल से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा. 15 अप्रैल तक छठ पर्व मनाया जायेगा. पर्व को देखते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा देव मेला में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ बलों को तैनाती की गयी है. छठ व्रतियों की सुविधा व अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशासन द्वारा मेले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. कई जगहों पर बैरियर लगाया गया है. सभी बैरियर पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पूरे मेला क्षेत्र को कई अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस आउट पोस्ट बनाया गया है. यह पोस्ट कंट्रोल रूम की तरह काम करेगा. मेले की विधि व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने निरीक्षण कर एक एक बिंदुओं पर तैयारी को लेकर सभी विभागों को दिशा निर्देश दिया है. अधिकारियों से लेकर न्यास समिति और नगर पंचायत को कई निर्देश दिया गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई सुविधाओं को बहाल किया गया है. कई जगहों पर आवासन स्थल बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. मेला क्षेत्र में पटाखे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. देव सूर्यकुंड परिसर स्थित मंच से चैती छठ मेला का उद्घाटन होगा. देव का आवागमन वन वे किया गया है. सूर्य मंदिर जाने वाले मार्ग रहेंगे खुले विभिन्न मार्गों से सूर्यमंदिर की तरफ जाने वाली सभी रास्ते खुले रहेंगे, परंतु सूर्यकुंड में स्नान करने के बाद मुख्य बाजार होते मंदिर तक आने का मार्ग वन वे किया गया है. सूर्यमंदिर से मुख्य बाजार होते सूर्यकुंड जाने का रास्ता प्रतिबंधित किया गया है. अर्थात कोई भी श्रद्धालु इस मार्ग से मंदिर से तालाब नहीं जा पायेंगे. मंदिर से तालाब की ओर जाने के लिए बरई बिगहा का रास्ता खुला रहेगा. इस रास्ते से मंदिर जाने पर रोक रहेगी. किसी भी आपात स्थिति के समय उपयोग के लिए दो रास्ता को आकस्मिक रूट बनाया गया है. सूर्यमंदिर से किला के उत्तर दिशा में जंगी मुहल्ला एवं आनंदीबाग होते देव मुख्य पथ सीआरपीएफ कैंप एवं तालाब से उत्तर पूर्व की सड़क बाला पोखर होते देव ब्लॉक मोड़ स्थित रोड को आकस्मिक रूट बनाया गया है. पानी के टैंकर व दमकल की गाड़ियां रहेंगी मौजूद मेला क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त पानी के टैंकर, अग्निशामक यंत्र तथा दमकल की गाड़ियां मौजूद रहेगी. वहीं, स्थानीय स्वयं सेवक और अभाविप के सदस्य सहित एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के बच्चे व्रतियों और श्रद्धालुओं के सेवार्थ लगे रहेंगे. देव थानाध्यक्ष विकास कुमार और सीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में सभी मुख्य रास्तों और तालाब परिसर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. मांस, मछली बेचने वाले दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल ने बताया कि सूर्य कुंड तालाब का रंग रोगन, खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व आवासन स्थल में सफाई, ब्लीचिंग व देव की हर गलियों की साफ सफाई करायी गयी है. साथ ही लाइटिंग करायी गयी. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने बताया कि सूर्य मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाने का कार्य किया जा रहा है. लाइटिंग के साथ-साथ फूलों से भी मंदिर के मुख्य द्वार एवं परिसर को आकर्षक रूप दिए जाने पर समिति के लोग लगे हुए हैं. पीएचइडी के जेइ आशुतोष कुमार ने बताया कि गर्मी को देखते हुए राजा जगन्नाथ हाइ स्कूल, माले नगर, हरि कीर्तन बिगहा, सिंचाई कॉलोनी, मध्य विद्यालय चांदपुर, लखी बगीचा, नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर, संत विजय दास धर्मशाला एवं थाना के पास आवासन स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था कर दी गई है .

Next Article

Exit mobile version