19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनकप में प्रशासन ने खाली कराया अतिक्रमण

जेसीबी लगाकर तोड़े गये मकान

अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के चनकप मौजा में शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला. जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के दौरान प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर रटु राम व तेतर राम का मकान तोड़ा गया. इसके साथ ही संजय पांडेय के बाउंड्री भी तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई है. चिंतावन बिगहा गांव के गया पांडेय ने न्यायालय में अतिक्रमण वाद दायर किया था. अतिक्रमण को लेकर दर्ज सीडब्लूजेसी 2616 /20 मामले में न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. न्यायालय के आदेश पर सीओ कुटुंबा द्वारा अतिक्रमण वाद चलाकर कार्रवाई की गयी है. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि रटु राम, तेतर राम, मुन्ना राम संजय पांडेय व जगदीश राम द्वारा आम गैर मंजूरवा भूमि खाता संख्या 67 प्लॉट संख्या 679 पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था. सीओ के अनुसार सभी को पांच जून तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. परंतु उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जब लोगों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती कर जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया है. पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने का दो दिन का दिया गया समय निश्चित समय के अनुसार शुक्रवार को सीओ चंद्र प्रकाश, कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह, दंडाधिकारी व 100 से अधिक महिला व पुरुष पुलिस बल गांव में पहुंचे और जेसीबी लगाकर मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी जताया पर प्रशासन के समक्ष उनकी एक न चली. जानकारी के अनुसार रटु राम एवं तेतर राम का तकरीबन 20-20 फीट में मकान तोड़ा गया है. इस क्रम में अन्य लोगों ने स्वेच्छा से दो दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली करने का अनुरोध प्रशासन से किया. इसके बाद प्रशासन द्वारा उन्हें दो दिन का समय दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यदि उनके द्वारा खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन कार्रवाई करेगी. सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पहले तो शहरी इलाका में सड़क एंक्रोचमेंट करने पर मकान थोड़े जाते थे. परंतु अब ग्रामीण इलाकों में भी सरकारी जमीन पर निर्मित मकान तोड़ा जा रहा है. ऐसे में तरीके से सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें