Loading election data...

उकुर्मी पहुंची प्रशासनिक टीम, ग्रामीणों की मांग को बताया गया जायज

इसे गंभीरता से लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:36 PM

ओबरा. ओबरा से कुरम्हा नरेश हॉल्ट को जोड़ने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों द्वारा काराकाट लोकसभा के चुनाव में वोट बहिष्कार की धमकी की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होते ही प्रशासनिक टीम की आंखें खुल गयी. डीएम के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम बुधवार को उकुर्मी गांव पहुंची और ग्रामीणों से काफी देर तक समस्याओं पर वार्ता की. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर प्रशासनिक अधिकारी विचार कर रहे हैं. इसे गंभीरता से लिया गया है. जानकारी मिली की एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर भूमि समाहर्ता सह ओबरा विधानसभा के अधिकारी दीप शिखा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह, कनीय अभियंता कमलनाथ शर्मा, बीडीओ मो यूनीस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, राकेश रंजन आदि ग्रामीणों से बात करने पहुंचे थे. टीम द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. निश्चित रूप से सड़क की मरम्मति कार्य चुनाव बाद कराया जाएगा .एसडीओ ने कहा कि सड़क की मरम्मति के लिए प्रक्रिया जारी है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह व कनीय अभियंता कमल नारायण शर्मा से जानकारी प्राप्त की है. सड़क की जर्जर समस्या से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि एक जून को काराकाट लोकसभा का चुनाव कराया जायेगा. सभी मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान आपका अधिकार है. वैसे एसडीओ ने ग्रामीणों से अन्य समस्याएं भी जानी. ग्रामीणों ने कहा कि ओबरा से उकुर्मी गांव तक जाने के लिए वर्ष 2012-13 में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन उसके बाद से मरम्मति का कार्य भी नहीं कराया गया है जिसके कारण आम लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. कई बार सांसद व विधायक के साथ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. ज्ञात हो कि 30 अप्रैल को ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन किया था. एक मई को प्रभात खबर ने संपर्क मार्ग की स्थिति जर्जर शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें ग्रामीणों से बातचीत को भी केंद्र में रखा गया था. इधर, प्रशासनिक वार्ता के दौरान ग्रामीण रवि सिंह, संतोष सिंह, श्याम सिंह, उत्तम पांडेय, लड्डू सिंह, अनिल सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे. ग्रामीण रवि सिंह ने बताया कि दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी मनोज कुमार के आश्वासन पर हम सभी ग्रामीणों ने निर्धारित तिथि पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए प्रभात खबर का आभार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version