9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआंव पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

दो करोड़ की राशि गबन का मामला

ओबरा. खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी करने व 20616261.46 पैसे का गबन करने वाले महुआंव पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा व पैक्स प्रबंधक अरई निवासी राजेश कुमार पांडेय के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. डुगडुगी बजाकर पुलिस की टीम ने संबंधितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. जाहिर है उन्हें अंतिम मौका दिया गया है. ज्ञात हो कि इसी वर्ष 21 मार्च को गबन संबंधित प्राथमिकी केंद्रीय सहकारिता बैंक ओबरा के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने ओबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उल्लेख किया था कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीद प्रक्रिया के अंतर्गत महुआंव पैक्स द्वारा 15 फरवरी 2023 तक खरीद किये गये धान की मात्रा 2002.200 एमटी के विरुद्ध राज्य खाद्य निगम को सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2023 तक 1101.649 एमटी धान की कुटाई कराकर मात्र 749.044 एमटी सीएमआर आपूर्ति की गयी. 900.551 एमटी धान की मात्रा का अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा गबन कर लिया गया. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया था कि लगभग 20616261.46 पैसे का गबन हुआ है. इधर, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहे हैं. न्यायालय के आदेश के आलोक में उनके घर इश्तिहार चिपकाया गया है. अगर जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें