22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव सूर्य मंदिर के साथ नजर आया अग्नि मिसाइल

इस भव्य शोभायात्रा में लाखों राम भक्त शामिल हुए

औरंगाबाद. औरंगाबाद शहर बुधवार को पूरी तरह राममय हो गया. लोग रामभक्ति में लीन रहे और रामधुन पर युवाओं के पांव थिरकते रहे. जय श्रीराम के जयघोष के बीच भक्तों के हाथों में महावीरी पताके लहराते रहे. रामनवमी पर निकली शोभायात्रा का विहंगम दृश्य देख हर कोई भाव विभोर हो उठा. इस भव्य शोभायात्रा में लाखों राम भक्त शामिल हुए. श्री सरस्वती सुशोभित समिति काली क्लब, श्री शक्ति अराध्य समिति, महावीर मंदिर, रामनवमी पूजा समिति ब्लॉक कॉलोनी समेत अन्य समितियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के दौरान जमकर तलवारबाजी की, तो लाठियां भी भांजी. घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा को लोग अपने घरों की छतों पर से भी निहार रहे थे. शहर के रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ के बीच शायद ही ऐसा कोई घर था, जिसकी छतों पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ नहीं थी. कलाकारों की प्रस्तुति अलग ही छटा बिखेर रही थी. भक्तों ने इस मनमोहक दृश्य को खूब निहारा. शोभयात्रा में देवी-देवताओं की प्रतिमा के साथ- साथ देश के विकास की झलक भी दिखी. सरस्वती अराध्य समिति द्वारा देव सूर्य मंदिर की झांकी निकाली गयी. इसके अलावा अग्नि मिसाइल व अन्य कई झांकियां नजर आयी. शोभायात्रा में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, पंकज वर्मा, शिव गुप्ता, संजय गुप्ता, विहिप के रंजीत कुमार, बारुद, सरस्वती सुशोभित समिति के नवीन सिन्हा, आदित्य श्रीवास्तव, सचिन सिन्हा, शशि कुमार सिंह समेत अन्य समाजसेवी शामिल थे. शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकी के साथ बजरंग बली व भगवान शंकर की प्रतिमा को शामिल किया गया था. रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक जन सैलाब उमड़ पड़ा था. हर किसी के जुबान पर बस राम का नाम था. युवा वर्ग के लोग रामधुन पर जमकर थिरके. शोभायात्रा में दिखी नारी शक्ति की झलक रामनवमी की शोभायात्रा में नारी शक्ति की झलक दिखी. माथे पर भगवा पगड़ी और हाथों में तलवार थामे महिलाओं ने यह संदेश दिया कि वे किसी से किसी भी मामले में कम नहीं है. राष्ट्र के विकास से लेकर सभी क्षेत्रों में नारियां अपनी शक्ति का एहसास करा रही है. महिला ब्रिगेड ने जमकर श्रीराम के जयकारे लगाये. बड़ी बात यह है कि शहरी इलाके साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी महिलाएं शोभा यात्रा में शामिल हुई. जगह-जगह दिखा सेवा का भाव शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सेवा जगह-जगह पर की गयी. समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ व्यवसायियों द्वारा पूरे शहर में पानी, शरबत व जलपान की व्यवस्था करायी गयी थी. सब्जी मंडी, धर्मशाला चौक, कारगिल शहीद स्मारक सहित अन्य जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त औरंगाबाद में रामनवमी की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. सीआरपीएफ, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस, एसटीएफ के जवान लगाये गये थे. संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती की गयी थी. तमाम चौक-चौराहों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़े किये गये थे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए और सतर्कता बरती गयी. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम लगातार हर स्थिति का जायजा ले रही थी. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक घरों की छतों पर भी पुलिस जवान तैनात दिखे. यूं कहे कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें