आठ जून तक सभी स्कूल बंद, लू से बचाव के लिए सरकार ने उठाये कदम
औरंगाबाद सहित आसपास के जिलों में तापमान 46 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया जा रहा है
औरंगाबाद कार्यालय. हीटबेब और प्रचंड गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद कर दिया गया है. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि विगत कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू ( हीटवेव) का प्रकोप बढ़ गया है. औरंगाबाद सहित आसपास के जिलों में तापमान 46 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में सरकारी व निजी स्कूलों को आठ जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इधर जानकारी मिली कि 29 मई को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक पटना में हुई, जिसमें भारतीय मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि आठ जून तक प्रचंड गर्मी व हीटवेव की आशंका है. 30 मई से आठ जून तक शिक्षण कार्य बंद रखने का निर्णय हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है