स्वास्थ्य विभाग में नौकरी होने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा पत्र
ओबरा. ओबरा की अमिलौना पंचायत के वर्तमान मुखिया डॉ तारकेश्वर कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुखिया ने अपना इस्तीफा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपे गये पत्र में मुखिया ने उल्लेख किया है कि उनकी सरकारी नौकरी स्वास्थ्य विभाग में हो गयी है. इसके कारण मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि पंचायत का कार्य अवरूद्ध नहीं हो. हालांकि, मुखिया की ओर से पिछले 15 दिन पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को त्यागपत्र दिया गया है. मामला सामने आने के बाद पंचायत की राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया डॉ तारकेश्वर कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना त्यागपत्र स्वेच्छा से दिया है. उन्होंने बताया कि पूरी ईमानदारी से पंचायत के विकास के कार्यों का निष्पादन किया है. इधर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पंचायत के मुखिया की ओर से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को त्याग पत्र से संबंधित आवेदन दिया गया है. जल्द ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, पंचायत के उप मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के मुखिया की ओर से संबंधित पदाधिकारी को त्यागपत्र दिये लगभग 15 दिन बीत गये हैं, लेकिन अभी तक उन्हें प्रभार नहीं मिल पाया है. इसके कारण पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से तत्काल प्रभाव से पंचायत का प्रभार दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है