मतदाताओं की खामोशी से दिलचस्प बनी काराकाट की लड़ाई
मतदाताओं ने किया अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही का निर्वहन
ब्रजेश कुमार द्विवेदी, ओबरा सातवें व अंतिम चरण का मतदान काराकाट में शनिवार को संपन्न हो गया. काराकाट लोकसभा क्षेत्र का चुनाव वैसे भी हॉट सीट बन गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व विधायक राजाराम सिंह एवं भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ा. पवन सिंह ने जिस तरह से चुनावी कैंपेन किया उससे पूरे देश में काराकाट हॉट सीट बन गया. अब तीनों प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो चुका है. चार जून को मतगणना में ही स्पष्ट होगा कि कौन किस पर भारी पड़ा. मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही का निर्वहन किया, लेकिन अपनी खामोशी से मुकाबले को दिलचस्प बना दिया. बड़ी बात यह है कि मतदान समाप्त होने तक मतदाताओं ने अपनी जुबान बंद रखी. उनका मिजाज किस ओर है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. ओबरा शहर और ग्रामीण इलाको में मतदान के प्रति खासा उत्साह नजर आया. कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया सुबह सात से पहले ही प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लंबी कतार लग गयी थी. जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे वोटरों की संख्या में कमी आती गयी. हालांकि, एक बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हो चुका था. कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने अपनी पत्नी रेखा दास, पुत्र सिद्धांत हर्षराज व भांजा मुकेश कुमार के साथ कन्या मध्य विद्यालय उत्तरी भाग बूथ पर मतदान किया. विधायक ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व से देश की दशा और दिशा तय होगी. ओबरा मुखिया सीमा अग्रवाल ने भी अपने परिजनों के साथ मतदान किया. ओबरा के शहरी बूथ के साथ-साथ अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. ऊब बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी. मतदान शुरू होने के पहले से ही सैकड़ों मतदाता कतार में खड़े थे और एक-एक कर सभी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है