11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित बिजली आपूर्ति से फूटा आक्रोश, ग्रामीणों ने किया हंगामा

आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं ग्रामीण

अंबा. अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान है. जुलाई की शुरुआत से ही लोग बिजली की समस्या जूझ रहे हैं. पिछले 15 दिनों से तो बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी खराब है, जिसे देखते हुए मंगलवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा और रात में ही दर्जनों लोग पावर सबस्टेशन हरदता पहुंचे. लोग आखिर आक्रोशित हो भी क्यों नहीं जब 24 घंटे में महज छह से आठ घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही हो. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती किये जाने की बात मंगलवार की शाम हरदता स्थित पावर सबस्टेशन पहुंचे लोगों को ड्यूटी में तैनात बिजली कर्मियों के साथ उनकी कहासुनी भी हुई. बिजली कर्मियों ने इसकी सूचना अंबा थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पर पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पावर सबस्टेशन पहुंचे तथा लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. पुलिस द्वारा बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ. यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो मामला और भी बिगाड़ सकता था. ग्रामीणों का आरोप था कि ड्यूटी में तैनात अधिकारी बिजली संबंधी जानकारी मांगने पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते है तथा बिजली काटने के बाद जानबूझकर पीएसएस के फ्यूज कॉल नंबर को व्यस्त कर दिया जाता है, जिसके कारण लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाती है. कभी ब्रेक डाउन, तो कभी शट डाउन और लोड सेडिंग के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. पिछले पांच दिन तक तो अंबा-देवरोड सड़क निर्माण को ले खंभा हटाने का कार्य में लंबी अवधि तक बिजली काटी गयी. इधर, दो तीन दिन से लोड सेडिंग बता कर घंटों बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही है. पावर सबस्टेशन के रिसियप फिटर की स्थिति तो और भी अधिक खराब है. ग्रामीण इलाका में महज 6 से 8 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है. रसलपुर, आरती, लभरी आदि गांव के लोग लो वोल्टेज की समस्या से काफी परेशान है. जिसके कारण भीषण गर्मी में कुछ ही देर में लोग बेहाल हो जा रहे हैं. बिजली विभाग के इस रवैया के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जो किसी दिन फुटकर सामने आ सकता है. बुधवार को भी तकरीबन पूरे दिन बिजली गुल रही. विभागीय अधिकारियों के माने तो औरंगाबाद से अंबा आने वाले 33000 केवीए तार में फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति नहीं की गयी. अधिकारियों ने बताया कि फॉल्ट ठीक करने में मिस्त्री लगे हैं. ठीक होते ही बिजली आपूर्ति शुरू की जायेगी. बिजली कर्मियों की मानें तो बारुण से नवीनगर आने वाली 33000 केवीए तार फॉल्ट होने के बाद अंबा से ही नवीनगर को बिजली सप्लाई की जा रही है. बिजली कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन दो घंटे औरंगाबाद ग्रिड से ही बिजली कटौती की जा रही है. इसके बाद कुटुंबा प्रखंड का बिजली आपूर्ति रोककर नबीनगर प्रखंड को भी आपूर्ति करना पड़ रहा है, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस संबंध में जेई प्रिय कंचन कुमार निराला ने बताया कि ऊपर से ही कम बिजली आपूर्ति की जा रही है. जिसके कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है. जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें