नवीनगर में आक्रोशितों ने किया थाने का घेराव, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
आक्रोशित थाना गेट पर ही धरने पर बैठ गये.
नवीनगर. रविवार की शाम एक बार फिर लोगों का आक्रोश सड़क पर आ गया. देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित थाना पहुंच गये और थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. श्रेया को इंसाफ दो, पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी, दोषियों को फांसी दो, लीपापोती बंद करो आदि नारे लग रहे थे. आक्रोशितों ने थाने के गेट को भी उखाड़ने की कोशिश की. बड़ी बात यह है कि इस प्रदर्शन में पुरुषों के साथ-साथ छात्राएं भी शामिल थी. हालांकि, आक्रोशितों को यह मालूम पड़ गया था कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद भी उनका आक्रोश नहीं थमा. नारेबाजी करते हुए आक्रोशित थाना गेट पर ही धरने पर बैठ गये. आक्रोशितों का कहना था कि श्रेया के मौत मामले में शामिल लोगों की फांसी से कुछ भी मंजूर नहीं. इधर, थाना गेट पर आक्रोशितों के प्रदर्शन से पुलिस कर्मियों में भी भय का माहौल बन गया. इधर, जानकारी मिली कि पुलिस की टीम जब मृतका के घर पर जा रही थी तो आक्रोशितों ने बैरिकेडिंग पार नहीं करने दिया. जैसे-तैसे दूसरे रास्ते से पुलिस वहां पहुंची. एक तरह से कहा जाये, तो नवीनगर का माहौल बेहतर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है