असामाजिक तत्वों ने तीन वाहनों को किया आग के हवाले
रफीगंज के भदवा में घर में घुसकर मचाया उत्पात
रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के भदवा गांव में असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया है. एक घर में घुसकर तीन वाहनों (बाइक) को फूंक दिया. इस घटना के बाद उक्त घर के परिजन दहशत में है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़ित रामप्यारे चौधरी ने रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमे भदवा गांव के ही बीरबल महतो के 25 वर्षीय कुंदन कुमार व खेलावन चौधरी के पुत्र टुनटुन कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस को बताया है कि घर के आंगन में रहे तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. रात में उनकी मां कुंती देवी ने देखा कि दोनों आरोपित उक्त घर से निकलकर भाग रहे हैं. पहले भी उक्त लोगों ने कमेंट के साथ-साथ गाली गलौज किया था. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुंदन कुमार व टुनटुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आखिर घटना के पीछे सच्चाई क्या है. इसकी पड़ताल हो रही है. इधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें. ज्ञात हो कि कुछ महीनों से भदवा गांव सुर्खियों में है. 31 अगस्त 2023 की रात भदवा बाजार में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया था. आंनद मिष्ठान भंडार, पीयूष लिट्टी दुकान, कंचन देवी की गुमटी, कामेश्वर चौधरी का पशु चारा, अनिल चौधरी की दो चार पहिया वाहन व संजय चौधरी के चार पहिया टाटा मैजिक को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के बाद भदवा में दहशत का माहौल बन गया था. इसी तरह की दूसरी घटना से भय का माहौल बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है