21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की नियुक्ति से भूमि सर्वेक्षण व विवादों के निबटारे में आयेगी तेजी : प्रभारी मंत्री

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत 362 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

औरंगाबाद शहर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत संविदा के आधार पर कर्मियों की नियुक्ति से भूमि सर्वेक्षण एवं विवादों के निबटारे में तेजी आयेगी. अक्सर देखने को मिलता है कि बिहार जैसे राज्य में अधिकांश घटनाएं जमीन मामले में होती है. भूमि से जुड़े विवादों का समाधान हो जाने से ऐसी घटनाओं में भी कमी आयेगी. ये बातें राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में कही. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए चयनित 362 संविदा कर्मियों के बीच नियोजन पत्र बांटे गये. डीएम श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में किया गया. उक्त विभाग के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों के लिए नियोजित नवसंविदा कर्मियों को नियोजन पत्र दिया गया. इसके पहले समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री के साथ डीएम, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ललित रंजन, अपर समाहर्ता जयप्रकाश नारायण सहित अन्य ने दीप जलाकर किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कई चुनौतियां भी है. संविदा पर नियोजित इन कर्मियों को सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भूमि सर्वेक्षण के साथ विवादों के समाधान के लिए काम करना होगा. यह दिन ऐतिहासिक है. ऐतिहासिक इस लिहाज से कि बिहार में जमीन से जुड़े अधिक मामले देखने को मिलते हैं. समस्याओं का जड़ अब खत्म होगा. गांवों में संविदा कर्मी जायेंगे और अपने दायित्वों को निभायेंगे. सर्वेक्षण और बंदोबस्ती का काम तय समय में करेंगे. जमीन विवाद में गरीब अधिक पीसते हैं. उनसे जुड़ा मामला होता है. नवनियुक्त संविदा कर्मी अब गांवों में जायेंगे उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर अग्रसर है. यह बदलता बिहार है. हमसभी नया बिहार बनाने के लिए अग्रसर है. ऐसा बिहार जहां एक भी जमीन से संबंधित मामला न हो. इससे लोगों को सड़कों पर भटकना नहीं पड़ेगा. कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सभी नवनियुक्त संविदा कर्मियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपना काम बखूबी करें. विधान पार्षद व अन्य अधिकारियों ने भी अपनी बातों को रखा. नियुक्ति पत्र पाने के लिए अभ्यर्थी काफी पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. फिर प्रभारी मंत्री के हाथों जैसे ही उन्हें नियोजन पत्र मिला, उनके चेहरे खिल उठे. महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी का इजहार किया और ईमानदारी से काम करने का जज्बा दिखाया. कहा कि हमसभी का जिस पद का दायित्व सौंपा गया है, उसका निर्वहन करेंगे. प्रयास होगा कि निर्धारित समय पर सर्वेक्षण का काम पूरा करें. कैमूर की रहने वाली रिमझिम कुमारी की आंखें नियोजन पत्र पाने के बाद खुशी से छलक उठी. उनके पिता इस दुनिया नहीं है. जीवन की तमाम झंझावातों को झेलना बेहद कठिन साबित हो रहा था. इस बीच चयन होने से खुशी से आंखें भर आयी. गया की रहने वाली अनिता कुमारी ने कहा कि नियोजन पत्र पाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उनके परिवार के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी. कार्यक्रम का संचालन हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र दास सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें