चैती छठ पूजा में आवासन की करायी व्यवस्था

श्री सीमेंट लिमिटेड औरंगाबाद द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए देव में आवासन की व्यवस्था करायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:57 PM

औरंगाबाद. श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले श्री सीमेंट लिमिटेड औरंगाबाद द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए देव में आवासन की व्यवस्था करायी गयी. 12 से 15 अप्रैल तक देव में चैती छठ पूजा मेले में आने वाले भक्तों के लिए आवासन पंडाल और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं के साथ टेंट कैंप के रूप में महत्वपूर्ण आवास सुविधाएं प्रदान की. यूनिट हेड अनिल शर्मा ने कहा कि छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है जो मनुष्य और प्रकृति के बीच संबंध, विश्वास तथा दृढ़ता की शक्ति का उत्सव मनाता है. भक्त उपवास रखकर प्रकाश, ऊर्जा और जीवन शक्ति के देवता यानी सूर्य देव की पूजा कर त्योहार मनाते हैं. श्री फाउंडेशन ट्रस्ट अपने सीएसआर प्रयासों के तहत समुदाय में ऐसे भक्तिपूर्ण और पवित्र अवसरों के सहयोग व योगदान के लिए हमेशा सबसे आगे रहा है. प्लांट एचआर हेड बीएस राठौड़ ने क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रचार को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय सीएसआर प्रयासों को रेखांकित किया. उन्होंने श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा संचालित समुदायों में सकारात्मक योगदान देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. मेले में पधारे भक्तों ने इस पवित्र अवसर पर सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए श्री सीमेंट प्रबंधन के प्रति खुशी और आभार व्यक्त किया हम पिछले 10 वर्षों से इस पुनीत काम के लिए सहयोग कर रहे हैं और इस महत्वपूर्ण छठ पूजा त्योहार के दौरान जिला प्रशासन-औरंगाबाद द्वारा निर्धारित जिम्मेदारियों के साथ जुड़ने की हमारी प्रतिबद्धता हमेशा सर्वोपरि रही है रोहित कुमार [सीएसआर विभाग] ने गतिविधि का निर्बाध समन्वय किया.

Next Article

Exit mobile version