दाउदनगर. दाउदनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भखरुआं तिवारी मार्केट के समीप स्थित लॉग लाइफ ड्राई क्लीनर्स दुकान से 1160 मिलीग्राम ब्राउन शुगर और लॉटरी का टिकट जब्त करते हुए दुकान के मालिक दीपक रजक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज शहर के पुरानी शहर वार्ड संख्या दो का रहने वाला है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में सब इंस्पेक्टर शबनम खातून के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी. छापेमारी टीम में अनिल कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुकान मालिक द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है और फर्जी तरीके से छपाई किया लॉटरी के टिकट को अवैध रूप से बेचकर लॉटरी जुआ करवाया जा रहा है. जब छापेमारी की गयी, तो दुकान से सफेद कागज के बने 29 पुड़िया से ब्राउन शुगर जब्त किया गया. उसके पॉकेट से 10 बंडल लॉटरी का टिकट जब्त किया गया. कूपन की संख्या 500 है. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है. उसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि प्रत्येक पुड़िया में 40-40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर है. 29 पुड़िया में 1160 मिलीग्राम ब्राउन शुगर है. प्रत्येक पुड़िया को 500-500 रुपये में बेचा जाता है. अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने व अवैध रूप से लॉटरी टिकट छपवा कर लोगों से ठगी कर जुआ खेलाने के आरोप में दीपक रजक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है