अवैध लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार
औरंगाबाद न्यूज : हाइस्कूल खेल मैदान के समीप से गिरफ्तारी
औरंगाबाद न्यूज : हाइस्कूल खेल मैदान के समीप से गिरफ्तारीओबरा. रविवार को ओबरा थाना क्षेत्र के हाइस्कूल खेल मैदान के समीप से पुलिस ने अवैध लॉटरी का टिकट बेच रहे गुड्डू कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हाइस्कूल खेल मैदान के पास एक व्यक्ति लॉटरी का टिकट बेचा जा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 68 पीस लॉटरी का टिकट और 5800 रुपये नकदी बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्त स्वीकार की है. विदित हो कि ओबरा में बड़े पैमाने पर लॉटरी का अवैध कारोबार हो रहा है. इसका कारोबार करोड़ों में है. खासकर, युवा पीढ़ी इसकी चपेट में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
