10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केशव कॉलेज के प्राचार्य के साथ मारपीट

थाने में हुई प्राथमिकी

औरंगाबाद. बारुण थाना क्षेत्र के केशव सिंह यादव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह के साथ मारपीट कर रुपये और सोने की चेन छिने जाने का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राचार्य ने कॉलेज के तीन कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि सभी कालेज कर्मियों के वेतन भुगतान से संबंधित विषय पर बैठक हो रही थी. इसी बीच बारुण थाना क्षेत्र के पोखराहां के निवासी रसायन शास्त्र विभाग के सुनील कुमार, टेरी गांव आदेशपाल सुमित कुमार और आदेशपाल प्रभात कुमार ने बिना किसी अनुमति के प्राचार्य कक्ष में जबरदस्ती प्रवेश कर गाली गलौज करते हुए सीसीटीवी कैमरा का तार तोड़ डाला. इसके बाद मारपीट की और रुपये तथा सोने की चेन छिन लिये. कक्षा में हंगामा होने लगा तो कॉलेज कर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और मुझे बचाया. घटना के बाद तीनों आरोपित भाग निकले. तीनों ने जान से मारने की धमकी भी दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें