औरंगाबाद ग्रामीण. काराकाट लोक सभा क्षेत्र में एक जून को होने वाले मतदान के पहले बारुण प्रखंड के मेह पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे वोट बहिष्कार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने गुरुवार को एनपीजीसीएल एवं बीआरबीसीएल से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बताया गया की पहले में जो गाड़ियां ओवरलोडेड आ रही थीं वो समस्या अब बंद हो गयी है. अब गाड़ियां कवर आ रही है, जिसे प्रदूषण में कमी देखने को मिली है. कुछ स्थानीय लोगों द्वार फ्लाईएश को उपयोग करने की खबर मिली थी, जिसपर अंकुश लगा दिया गया है. फ्लाई ऐश भंडारण से फ्लाई ऐश उड़ने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिससे आस-पास के लोगो को काफी परेशानी हो रही थी. इस समस्या का स्थायी समाधान के लिए एनटीपीसी के सीजीएम एवं बीआरबीसीएल के सीइओ द्वार स्थायी निराकरण व्यवस्था प्रदान करने की सहमति दी गयी है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नियामित रूप से स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जायेगा, इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गयी है. स्टोरेज टैंक को चारों तरफ से एक निश्चित ऊंचाई तक घेराबंदी करते हुए मेसिंग की जाएगी ताकि धूल स्टोरेज टैंक में ही सीमित रहे और इसका दुष्प्रभाव आमजन पर न पड़े. कार्यों को पूरा करने का आश्वासन बीआरबीसीएल एवं एनपीजीसीएल द्वार दिया गया. ज्ञात हो की उक्त पंचायत के ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग, फ्लाई ऐश सहित विभिन्न मांगों को लेकर वोट बहिष्कार का एलान किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है