15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

औरंगाबाद न्यूज : बारुण में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

औरंगाबाद न्यूज : बारुण में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

बारुण.

स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह के समीप एक लाइन होटल पर शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर धंधेबाजों व उनके समर्थकों ने हमला किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. घटना 16 नवंबर की रात की है. इस मामले में बारुण थाने में पदस्थापित एसआइ सचिन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें हबसपुर गांव के हरिहर सिंह के पुत्र रौशन कुमार, हरिहर सिंह, हरिनारायण सिंह, बरवाडीह गांव के दिनेश सिंह के पुत्र अजीत सिंह व विक्कु सिंह को आरोपित बनाया गया है. कुछ अज्ञात लोग भी आरोपित बने हैं. इन सभी पर पुलिस के कार्य में बाधा डालने, पकड़े गये व्यक्ति को छुड़ाने एवं पुलिस बल पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में एसआइ सचिन कुमार ने कहा कि एसआइ दीपक कुमार राय, एएसआइ धर्मेंद्र कुमार यादव, चौकीदार नंदलाल कुमार, अरुणजय कुमार व सुधीर कुमार सिंह के साथ शराब निर्माण व बिक्री और अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी के लिए निकले थे. मुंशी बिगहा के समीप भ्रमणशील थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि हबसपुर गांव के रौशन कुमार झारखंड से शराब बरवाडीह स्थित अपने सिंह लाइन होटल पर मंगाया है तथा बिक्री कर रहा है. सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष को देते हुए मुंशी बिगहा से बरवाडीह स्थित सिंह लाइन होटल पहुंचे. वहां पएक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने का प्रयास करने लगा. उसे चौकीदार एवं पुलिसकर्मियों के साथ पीछा किया गया. भागने के क्रम में व्यक्ति गिर गया, जिसे चौकीदार के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई. वह गिरकर जख्मी हो गया था. इसके बाद लगभग 10 की संख्या में लोग आये. रौशन को छुड़ाने के लिए मारपीट करने लगे. जान से मारने की नियत से बड़ा पत्थर लेकर चौकीदार अरुणजय कुमार व एसआई दीपक कुमार राय के सिर पर मारा, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उक्त लोग रौशन कुमार को छुड़ा कर भगा ले गये. मारपीट के क्रम में चौकीदार अरुणजय कुमार का मोबाइल भी छीन लिये. मारपीट करने वालों में से चार व्यक्तियों की पहचान अजीत सिंह, विक्कु सिंह, रौशन कुमार के पिता हरिहर सिंह व चाचा हरिनारायण सिंह के रूप में की गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गयी. एसआइ सुमन कुमारी दलबल के साथ लाइन होटल पहुंची और जख्मियों को अस्पताल भेजा गया.

सिंह लाइन होटल में छापेमारी

सिंह लाइन होटल की तलाशी ली गयी, तो होटल से पांच प्लास्टिक के बोरे में झारखंड निर्मित 300 एमएल की 360 बोतल, 375 एमएल की 23 बोतल शराब जब्त की गयी. प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि भागने के बाद रौशन अपने घर जाकर वहां से शराब हटा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद हबसपुर स्थित घर की तलाशी ली गयी, तो घर के बाहर बनी गौशाला से 54 पीस केन बीयर जब्त की गयी. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें