जमीन विवाद में अपनों ने अपनों पर किया हमला, चार जख्मी

मामा से लड़कर ली जमीन व घर, भाई से छिड़ा विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:34 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के फेसर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच का विवाद मारपीट में बदल गया. इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी 60 वर्षीय सुकुरी देवी, विशेश्वर प्रजापत के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना प्रजापत, मुन्ना प्रजापत की 35 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी व 15 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी मुन्ना पासवान ने बताया कि वह बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था. नाना-नानी की मौत के बाद मामा व मामी से कोर्ट से फैसला कराकर जमीन और घर में हिस्सा लिया. उक्त लोगों ने कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाकर अपने मामा से हक की लड़ाई लड़कर हिस्सा लिया. उस दौरान मुन्ना प्रजापत का बड़ा भाई उत्तम पासवान ने उसका साथ नहीं दिया था. उसका कहना था कि हमें जमीन विवाद के मामले में नहीं पड़ना है. मुन्ना प्रजापत के मामा व उसके परिवार वालों ने उसकी मां सुकुरी देवी के नाम पर जमीन करा दी. इसके बाद मुन्ना प्रजापत की मां उसकी पत्नी प्रेमा देवी के नाम सारा जमीन कर दी. पता चला कि मुन्ना का बड़ा भाई उत्तम प्रजापत जमीन में हिस्सेदारी मांगने लगा. मुन्ना पासवान का कहना है कि मामा व उनके परिवार से जमीन का हिस्सा लेने के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने में जितना पैसा खर्च हुआ है, उसका आधार खर्च देने के बाद ही जमीन में हिस्सा दिया जायेगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में मुन्ना प्रजापत के बड़े भाई व उसके परिवारवालों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मारपीट मामले की सूचना नहीं है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version