प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण मदनपुर. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक के सभी प्रधानाध्यापकों को डिजिटल तरीके से उपस्थिति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपस्थित बीपीएम सुशांत कुमार व सौरभ कुमार ने बताया कि इ-शिक्षा कोष एप से डिजिटल तरीके से शिक्षकों की उपस्थिति बनेगी. एप विद्यालय से पांच मीटर परिधि के अंदर ही कार्य करेगा. इसके लिए शिक्षकों को अपने मोबाइल में इ-शिक्षा कोष एप लोड करना होगा. सभी शिक्षकों को संबंधित पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रशिक्षक सह डाटा ऑपरेटर श्याम कुमार ने शिक्षकों को इ-शिक्षा कोष एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि विद्यालय पहुंचने व निकलने के समय सभी शिक्षक इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से हाजिरी बनायेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक को हाजिरी शिक्षा कोष एप के माध्यम से बनाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान बीआरपी रमेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, संजय मिश्रा, राजेश कुमार व कामेश्वर कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है